सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का गाना रिलीज हो और वो दर्शकों को पसंद न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. शादी और मां बनने के बाद लोगों को लग रहा था कि शायद अब सपना चौधरी(Sapna Choudhary) हरियाणवी गानों में नज़र नहीं आएंगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि एक के बाद एक उनके गाने रिलीज़ होते जा रहे हैं और वो लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं.
हाल ही में रिलीज़ हुआ चटक मटक
बीते हफ्ते ही सपना चौधरी का ‘चटक मटक’(Chatak Matak) गाना रिलीज़ हुआ है. जिसमें वो बिल्कुल देसी लुक में नज़र आ रही हैं. ये गाना 20 दिसंबर को ही यू ट्यूब(You Tube) पर अपलोड हुआ है और अब तक इसे डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सपना के फैंस को ये गाना काफी पसंद आया है. खास बात ये है कि ये गाना भी रेणुका पंवार(Renuka Panwar) की आवाज़ में है जिनका 52 गज का दामन(52 Gaj ka Daman) पहले ही काफी धूम मचा चुका है.
इस गाने के अलावा सपना चौधरी का ‘नलका’(Nalka) गाना भी काफी धूम मचा रहा है. ये गाना भी 17 दिसंबर को ही रिलीज़ हुआ है. इसकी खासियत ये है कि इसमें सनी देओल का भी जिक्र है और इसीलिए ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. खासतौर से इस वेडिंग सीज़न में सपना के ये गाने डीजे लिस्ट में नंबर 1 पर हैं.
Katal में दिखा मॉर्डन लुक
वहीं इन दो गानों के अलावा Katal Song में सपना चौधरी काफी अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. जहां ‘चटक मटक’ और ‘नलका’ में वो देसी अंदाज़ में हैं तो वहीं कतल गाने में वो बिल्कुल मॉर्डन लुक में हैं. और उनका कातिलाना अंदाज़ लोगों को खूब भा भी रहा है. ये गाना इसी महीने की शुरुआत में रिलीज़ हुआ था जिसे अभ तक 4 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने को मोहित शर्मा ने गाया है. जिसमें सपना काफी स्टाइलिश नज़र आ रही हैं.