तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक किरदार ऐसा है जो हर पल बजट देखकर चलता है. बजट के बाहर कुछ भी हो तो उनकी टेंशन बढ़ जाती है. वो किरदार है ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े. जो केवल ट्यूशन टीचर ही नहीं हैं बल्कि गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी भी हैं. शो में इनकी पत्नी का नाम है ‘माधवी भिड़े’. जो अपने पति को हर तरह से सपोर्ट करती हैं और घर में आमदनी बढ़ाने के लिए अचार पापड़ का छोटा सा ही सही बिजनेस चलाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो से इतर असल जिंदगी में भी माधवी भिड़े यानि कि सोनालिका जोशी बिजनेस वूमेन हैं?
करोड़ों की मालकिन हैं सोनालिका जोशी
तारक मेहता की माधवी यानि सोनालिका जोशी भले ही शो में एक मिडिल क्लास फैमिली से हो और एक एक पाई का हिसाब रखती हों लेकिन असल जिंदगी में वो करोड़ों की मालकिन है. पिछले 12 सालों से वो इस शो से जुड़ी हुई हैं यहां से तो वो अच्छी खासी फीस लेती ही हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके अलावा भी सोनालिका बिजनेस रन करती हैं और यहां से अच्छा खासा कमाती हैं. उन्होंने फैशन डिज़ाइनिंग किया है और ये भी इनकी आमदनी का जरिया है.
एक एपिसोड का मिलता है इतना
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक माधवी भिड़े यानि सोनालिका जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए लगभग 25 हज़ार रुपए मिलते हैं. उन्हें एक्टिंग का शौक था इसीलिए उन्होंने थियेटर भी किया था. इसके अलावा उन्होंने फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया है. असल जिंदगी में करोड़पति सोनालिका घूमने फिरने की शौकीन है और जैसे ही शूट से टाइम मिलता है वो घूमने भी निकल पड़ती हैं.