इटावा: पुलिस ने खोये हुए मोबाइलों की तलाश करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सर्विलांस टीम इटावा द्वारा अथक परिश्रम कर जनता के खोये हुए 51 मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल मालिक को सकुशल सुपुर्द किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा सर्विलांस टीम की मेहनत से ढूंढे गये जनता के 51 मोबाइल फोन को तलाश कर उनके वास्तविक मालिक को वितरित किया गया। लोगों द्वारा अपने खोये हुए मोबाइलों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को दिये गये प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सर्विलांस टीम को निर्देशित किया था जिसके क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा उक्त मोबाइल फोन के संबंध में इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर स्वयं विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर विभिन्न माध्यमों से बरामद किया गया।
अपने गुमशुदा मोबाइलों को पाकर मोबाइल मालिकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इटावा पुलिस का विशेष धन्यवाद किया गया ।
बरामद मोबाइल का विवरण-
1. 06 मोबाइल सैमसंग कम्पनी
2. 08 मोबाइल रीयलमी कम्पनी
3. 13 मोबाइल रेडमी कम्पनी
4. 15 मोबाइल वीवो कम्पनी
5. 01 मोबाइल पैनासोनिक कम्पनी
6. 01 मोबाइल इनफोकश कम्पनी
7. 01 मोबाइल ऑनर कम्पनी
8. 05 मोबाइल ओप्पो कम्पनी
9. 01 मोबाइल एप्पल कम्पनी
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, उ0नि0 वी0 के0 सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।