गाजियाबाद. किसान आंदोलन का 41वां दिन है. अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए किसानों ने नई रणनीति तैयार की है. 8 जनवरी को किसानों की सरकार के साथ 9वें दौर की बातचीत तय है, लेकिन इससे पहले कल यानि 7 जनवरी को किसान बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं.
अगर 8 जनवरी की बैठक से हल नहीं निकला तो 9 जनवरी को कृषि कानून की प्रतियां जलाने की तैयारी है. साथ ही 9 जनवरी से ही हरियाणा में किसान संगठन घर-घर जाकर लोगों से संपर्क शुरु करेंगे और 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की चेतावनी दी गई है.
संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में गुरुवार सुबह 11 बजे गाजीपुर बॉर्डर से पलवल तक किसानों की ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी. किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में ये ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी.