नई दिल्ली: अभी तक आप पेटीएम का इस्तेमाल भुगतान करने के लिए, खरीदारी करने के लिए या फिर पेमेंट भेजने और मंगाने के लिए करते होंगे. लेकिन अब आप पेटीएम का इस्तेमाल कर 2 मिनट में 2,00,000 तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. यही नहीं पेटीएम की यह पर्सनल लोन सेवा साल के 365 दिन और 24 घंटे चालू रहेगी.
यानी अगर आपको रविवार के छुट्टी के दिन या फिर किसी त्योहारी छुट्टी के दिन भी पर्सनल लोन की जरूरत होगी तो पेटीएम से आप महज 2 मिनट में 2,00,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. इस पर्सनल लोन को आप 18 से 36 महीनों की ईएमआई के रूप में चुका सकते हैं. इस पर्सनल लोन सेवा के लिए पेटीएम ने कई बैंकों और एनबीएफसी के साथ करार किया है.
कैसे मिलेगा लोन?
पेटीएम ऐप में ही “पर्सनल लोन” का टैब होगा जहां से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकेगा और लोन एकाउंट भी यहीं से मेन्टेन किया जा सकेगा. पेटीएम ने बताया है कि यह पूरी प्रक्रिया 100 फ़ीसदी डिजिटल होगी यानी के कोई भी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी. इस पूरी प्रक्रिया में लोन बैंक और एनबीएफसी देंगे जबकि पेटीएम डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका में रहेगा.
किसे मिलेगा लोन?
यह लोन नौकरी पेशा लोगों के अलावा छोटे व्यापारियों और प्रोफेशनल्स के लिए लागू होगा. बैंक केस में लोन लेने वाले कि क्रेडिट स्कोर के अलावा खरीदारी करने के पैटर्न के आधार पर लोन की रकम अप्रूव करेंगे. लोन अप्रूव होने के बाद ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक यह माई की अवधि चुन सकेंगे. इस पूरी प्रक्रिया से जहां एक तरफ बैंक और एनबीएफसी को नए कर्ज लेने वाले ग्राहक मिलेंगे वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों के लिए भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महज 2 मिनट में कर्ज मिल सकेगा.