सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा
यूपी में अपराध खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ ही जाती है ऐसे में लखनऊ के विभूतिखंड में भीड़भाड़ वाले कठौता चौराहे पर बुधवार सरेशाम गैंगवार के दौरान 35 राउंड फायरिंग से राजधानी थर्रा उठी। वारदात में मऊ के पूर्व प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, अजीत को आठ से दस गोलियां लगी हैं। वहीं, उसके साथी मोहर सिंह व राहगीर डिलीवरी ब्वॉय को भी गोली लगी है ।
राजधानी में 24 घंटे के अंदर दो थानाक्षेत्रों में हुई गोलीबारी व दो हत्याओं से कमिश्नरेट की पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दोनों वारदात पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुईं है । लेकिन पुलिस कुछ कर नही पी रही है। आप को बता दें की हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देते हुए , कमता बस अड्डे पर बाइक खड़ी करके कार से फ़रार हो गये। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उनकी कार कैद हा गयी है । । पुलिस की छान बीन जारी है सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारो का पता असानी से लगा सकेगी।