कुल्हाड़ी से मार कर युवक की हत्या करने की कोशिश
राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद हो गये है एक मामला खत्म नही होता तभी दुसरी सामने आ जाती है बता दें की दिन में करीब 11 बजे के आसपास ,पारा में आपसी रंजिश के कारण एक दर्जन से अधिक दबंगों ने एक युवक को घेर कर हथियार से हमला कर दिया । हमले के दौरान युवक के दोनों पैर फ्रैक्चर कर दिए और सर पर कुल्हाड़ी मार कर हत्या करने की कोशिश की ।
मौक़े पर पहुँची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन युवक का बचने का कोई उम्मीद नही है। पुलिस की पुछताछ के बाद युवक ने अपने बयान में कहा की मुकेश तिवारी व उसका साला सोनू, रगुबीर ,सुखबीर, हल्लू ,गोविंद, गोलू, त्रिपाठी ट्रेडर के मालिक व लेबर व उनके साथी उसको मारने की कोशिश की है।