- नाव में तेरह से चौदह लोगो थे सवार
- पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से आठ लोगो को किया रेस्क्यू
- नाव में इंदौर और मोरटक्का के स्थानीय लोग थे सवार
मध्य प्रदेश । खंडवा और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित मोरटक्का खेड़ी घाट पर नर्मदा नदी में नाव पलट गई। नाव में 11 लोग सवार थे जो पानी में डूब गए। हालांकि, जानकारी के मुताबिक स्थानीय गोताखोरों की मदद से इनमें से 9 को सुरक्षित बचा लिया गया है।
मांधाता थाना क्षेत्र की मोरटक्का पुलिस चौकी प्रभारी अंजू शर्मा के अनुसार नाव में इंदौर, सनावद और मोरटक्का के लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
रेस्क्यू किये गए सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य की देखरेख कर रहे हैं।
इस घाट पर यात्रियों को नौका विहार कराया जाता है तथा नदी में नाव चलाने वाले केवट ने बताया कि हमने दूर से देखा कि यात्रियों से भरी नाव नदी पर बने पुल के पिलर से टकराकर पलट गई जैसे तैसे हम मौके पर पहुंचे, राजू केवट एवं बाबूलाल मालवीय ने सजगता दिखाते हुए नर्मदा नदी में डूबते लोगों को बचाया था।