अभिनेता सैफ अली खान की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं. सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली नं.-1’ के बाद सारा क्वालिटी टाइम स्पेंट करते स्पॉट हुई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है इसमें उन्हें अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर सारा अली खान एक संतरे के पेड़ के नीचे बैठे दिख रही हैं. तस्वीर शाम के समय ली गई है, जिसमें सारा अली खान के साथ उनके भाई इब्राहिम को भी उनके साथ देखा जा सकता है. सारा अली खान जो अपने विचित्र कैप्शन के लिए जानी जाती हैं उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा “ऑरेंज यू हैप्पी आई एम योर सिस्टर, वैल यू बैटर बी मिस्टर!!”
तस्वीर में सारा अली खान चीता प्रिंट जैकेट और ब्लैक ट्राउजर में सुपर क्यूट लग रही हैं. इसके साथ ही उन्हें एक टोपी और ब्लैक बूट पहने देखा जा सकता है. वहीं इब्राहिम कंफर्टेबल ड्रेसअप में नजर आ रहे हैं. वह ब्लैक जैकेट के साथ एक काली टी-शर्ट और ग्रे ट्राउजर में दिख रहे हैं.
इससे पहले भी सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें शेयर करती रही हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. फिलहाल सारा अली खान को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ अभिनेता वरुण धवन मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कुली नं 1’ का रीमेक है.