लखनऊ. सीबीआइ जांच में फंसे केजीएमयू के डॉक्टर पर शिकंजा कसता जा रहा है । शुक्रवार को कार्यपरिषद के सदस्यों ने चिकित्सक के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दे दी है। सीबीआइ ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेडियोथेरेपी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता व उनकी पत्नी डॉ. सुनीता गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है।
आरोपित डॉ. सुनीता गुप्ता लखनऊ के चारबाग स्थित रेलवे के रीजनल हास्पिटल में कार्यरत रही हैं।सीबीआइ जांच में आरोपित डॉक्टर दंपती की संपत्ति कुल आय से करीब 1.81 करोड़ रुपये अधिक पाई गई।
यह रकम उनकी कुल आय से लगभग 86 फीसद अधिक हैसीबीआइ ने 12 जुलाई 2016 को डॉक्टर दंपती के ठिकानों पर छापेमारी की थी, तब उनके घर से 1.59 करोड़ रुपये तथा डॉ. सुनीता के लॉकर से 9.43 लाख रुपये बरामद हुए थे।इसके बाद वर्ष 2019