लखनऊ। प्रदेश में जन सामान्य को सस्ती एवं सुलभ चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता के लिए सभी राजकीय चिकित्सालयों, चिकित्सा संस्थानों में रक्तकोषों द्वारा समस्त राजकीय चिकित्सालयों, संस्थानों, केंद्रों में भर्ती रोगियों निशुल्क रक्त एवं रक्त अवयव उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रदेश की मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय ने ये जानकारी देते हुए अवगत कराया कि रक्त की गुणवत्ता वृद्धि के दृष्टिगत प्रदेश के 3 चिकित्सालयों-अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, जीएसवीएम कानपुर, केजीएमयू लखनऊ में एडवांस प्री ट्रांसफ्यूजन की सुविधा प्रदत्त कराई गयी है।
उन्होंने जानकारी दी है कि शीघ्र ही 6 अतिरिक्त चिकित्सालयों-एसजीपीजीआईएमएस, आरएमएलआईएमएस, सिविल हॉस्पिटल लखनऊ, यूएचएम कानपुर, मेडिकल कॉलेज आगरा तथा बीएचयू वाराणसी स्थित ब्लड बैंकों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अपर्णा उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के 14 केंद्रों से थैलेसीमिया प्रबंधन तथा 27 केंद्रों से हिमोफिलिया प्रबंधन की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
8 केंद्रों में हाई परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमैटोग्राफी उपकरण की स्थापना के द्वारा हीमोग्लोबीन वैरीएंट की जांच की जा रही है। मिशन निदेशक ने बताया कि प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान से रक्त संग्रह बढ़ने के लिए सरकार द्वारा मंडल स्तर पर ब्लड कलेक्शन के लिए ट्रांसपोर्टेशन वन उपलब्ध हैं जिन्हे दूरस्थ क्षेत्रों के रक्तदान शिविरों में भेजकर रक्त संग्रह किया जाता है।