अब सरकारी शिक्षकों की अकर्मण्यता होगी खत्म

लखनऊ । भारत में सरकारी शिक्षकों की आय दिन कोई न कोई शिकायत सामने आया करती है की वे बच्चो को सही ढ़ग से शिक्षा नही देते है और न ही वह रोज स्कूल जाते है जिसके कारण सरकारी स्कूलों की शिक्षा पर से लोगो की भरोसा उठता जा रहा है। कोई भी व्यक्ति अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में दाखिला नही दिलना चाहता है।

इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने सरकारी शिक्षकों के लिए एक सालाना कैरेक्टर रोल तैयार कर रही है। जिसके आधार पर विभाग इनकी गोपनीय वार्षिक आख्या तैयार करेगी। इसी के आधार पर इनको प्रमोशन और इंक्रीमेंट दी जाएगी । अब शिक्षकों की अकर्मण्यकता खत्म हो सकती है।

बता दें की यह प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी । बेहतर वार्षिक आख्या पाने के लिए शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर जाकर स्व मूल्यांकन ऑनलाइन 15 अप्रैल तक पूरा करना होगा।