वैक्सीन भरी वैन को स्वास्थ्य मंत्री झंडी दिखाकर एयरपोर्ट किया गया रवाना
लखनऊ। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी है। मंगलवार चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंची जिसकी आगवानी करने के लिए यूपी के स्वास्थ्य मंत्री वहां पहले से मौजूद थे। वैक्सीन के आते ही स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की अगुवाई में बाकायदा पूजा पाठ के बाद हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट से रवाना किया गया। वैक्सीन को आईएसएफ के विशेष दस्ता की कड़ी सुरक्षा में जगत नारायण रोड स्थित स्टेट वेयरहाउस में रखा गया है। इसके बाद यूपी के सभी 18 मंडल मुख्यालयों से सभी जिला मुख्यालयों और ब्लॉक पर यह वैक्सीन भेजी जाएगी। जिसका वैक्सीनेशन आगामी 16 तारीख को होगा।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की आमद सुखद पल है। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तत्पर है। हमारी तैयारी पूरी है। आज 11 लाख वैक्सीन वायल लखनऊ पहुंच रहे हैं। वैक्सीन के भंडारण, सुरक्षा और डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये वैक्सीन राजधानी लखनऊ से मंडल और फिर जिलों में जाएगी। वैक्सीन की तैयारियों से लेकर टीकाकरण का काम तय समय के अनुसार ही चल रहा है। डीजी परिवार कल्याण डॉ राकेश दुबे ने बताया कि लखनऊ मंडल के लिए 1.40 लाख डोज वैक्सीन हमें मिली है। उन्होंने बताया कि लखनऊ मंडल का कुल कोटा 1.60 लाख डोज का है।