विधान परिसद के चुनाव के लिए अखिलेश ने किया इनको तलब

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में विधान परिषद को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने सभी  विधायकों को लखनऊ तलब किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को अपने प्रदेश कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में चर्चा कर सपा प्रत्याशी के प्रस्तावकों के नाम पर  विचार-विमर्श किया जाएगा। इस लिए अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को 13-14 जनवरी को लखनऊ में रहने का निर्देश दिया है।

अनुमान लगाया जा रहा की विधान परिषद में 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए यह अहम बैठक होगी। बता दें की इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बुधवार विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव की तिथियों की घोषणा की थी।

इसकी अधिसूचना 11 जनवरी को जारी हो चुकी है। साथ ही, नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हालांकि, किसी भी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी का नाम दाखिल नहीं कराया गया है। वोटिंग की तारीख 28 जनवरी बताई जा रही है और उसी शाम काउंटिंग भी की जाएगी।