लखनऊ- खाड़ी देशों से सोना तस्करी कर लखनऊ लाने की अनेक घटनाएं लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ी जा चुकीं हैं। तस्कर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
आपको बता दें की एक बार फिर लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम ने 200 ग्राम सोना के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने 200 ग्राम सोना अपने पास रखा था जिसकी किमत 10 लाख 31 हज़ार रुपए बताया जा रहा है।
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर तस्कर की सघन तलाशी ली गई जिसके बाद सोना बरामद हुआ।
वह बुधवार को दुबई से लखनऊ आने वाली एयर फ्लाइट संख्या G8 6876 से लखनऊ पहुंचा था जिसके बाद कस्टम के छानबीन के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके रैकेट के बारे में पूछताछ जारी है।