आजकल फोन पर लोग घंटों बात करते हैं, मूवी और सीरियल्स देखते हैं. ऐसे में यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने हेडफोन और बड्स भी मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. अभी हाल में सैमसंग ने अपना Samsung Galaxy Buds Pro लॉन्च किया था. अब LG कंपनी ने अपने दो दमदार बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स भारत में लॉन्च किए हैं. LG के LG FN6 और LG FN7 इयर बड्स में शानदार साउंड क्वालिटी और सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलगें. खास बात ये है कि ये भारत के पहले बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स हैं, जो नैनो टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किए गए हैं. इन इयरफोन्स में आपको न्वाइज कैंसिलेशन फीचर और दमदार साउंड सपोर्ट मिलता है. आइये जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स.
LG Tone Free HBS-FN6 और LG FN7 के स्पेसिफिकेशन्स
LG के इन दोनों इयरफोन में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. LG Tone Free HBS-FN7 में न्वाइज-कैंसिलेशन फीचर और 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं. इयरफोन को कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.1, SBC और AAC ब्लूटूथ codecs का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 5 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे का बैकअप देती है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसके चार्जिंग केस में वायरलेस चार्जिंग के साथ UV लाइट भी है, इससे इयरबड्स सैनिटाइज होते हैं और 99.9 बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. LG Tone Free HBS-FN6 इयरबड्स SBC और AAC ब्लूटूथ codecs सपोर्ट है. इसे IPX4 रेटिंग दी गई है मतलब है ये वॉटर-रसिस्टेंट इयरफोन है. कीमत की बात करें तो LG FN7 इयरबड्स को आप 18,990 रुपये और LG FN6 इयरबड्स को आप 13,290 रुपये में खरीद सकते हैं
Samsung Galaxy Buds Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy Buds Pro का चार्जिंग कवर और मैटेलिक डिजाइन काफी हद तक सैमसंग के पुराने इयरबड्स जैसा ही है. इस बड में टू-वे स्पीकर का यूज किया है. कंपनी का कहना है कि इसमें 11mm का woofer bass के लिए और 6.5mm का tweeter पिच के लिए दिया गया है. कान को फुल कवर करने की वजह से ऐक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी काफी अच्छा है. बातचीत के वक्त Galaxy Buds Pro अपने आप एम्बिएंट साउंड को बढ़ा देगा और म्यूजिक के वॉल्यूम को कम कर देगा. इस तरह के इयरबड्स में ये टेक्नोनॉजी काफी कम होती है. आपको तीन माइक्रोफोन और एक वॉयस पिकअफ यूनिट मिलेगी, जिससे वॉयस और वीडियो कॉल में सामने वाले को काफी अच्छी आवाज सुनाई देती है.
Galaxy Buds Pro में विंड शील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 360 ऑडियो Dolby Head Tracking technology दी गई है. नॉइज कैंसललिंग ऑन होने पर 5 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है और नॉइज कैंसललिंग ऑफ करने पर 8 घंटे की बैटरी मिलेगी. पानी के लिए IPX7 की रेंटिग दी गई है. Samsung Galaxy Buds Pro की कीमत 15,990 रुपये है.