वरासत अभियान में 4,84,954 आवेदन दर्ज

लखनऊ। वरासत अभियान के अन्तर्गत अब तक 4,84,954 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किये गये है। जिनमें से 4,30,472 आवेदन पत्र वरासत अभियान के दौरान निस्तारित किया गये है और जो शेष आवेदन पत्र है, उनकों शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरासत अभियान 15 दिसम्बर 2020 से 15 फरवरी तक चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अन्तर्गत बिना किसी विवाद के उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने के लिए सभी ग्राम सभाओं में वरासत अभियान चल रहा है।

वरासत अभियान के तहत वरासत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा है। अभियान के अन्तर्गत किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नबंर 0522-2620477 जारी किया गया है।