नोएडा । (भाषा) नोएडा में कोविड-19 के चार नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 25,361 हो गयी।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के चार नए मामलों की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान चार लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी। विभिन्न अस्पतालों में 51 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक 25,219 लोग ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि नोएडा कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
दोहरे ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। दूसरा चरण पांच फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान कुल दो हजार लोगों को टीका लगेगा। इस चरण में पुलिस, जिला प्रशासनिक, अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे।