लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अवध शिल्प ग्राम में 23 जनवरी से आयोजित 13 दिवसीय खादी महोत्सव-2021 में अब तक लगभग 185.48 लाख रुपये के उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। यह जानकारी जिला खादी एवं ग्रामोद्योग एलके नाग ने दी है।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में राजस्थान, गुजरात, वाराणसी, उत्तराखण्ड एवं बिहार राज्यों से उद्यमी प्रतिभाग कर रहे हैं।
राजस्थान के बीकानेरी पापड़ एवं नमकीन, उत्तरांचल के कम्बल एवं जैकेट, वाराणसी के रेशम एवं सिल्क साड़ी तथा गुजरात के हस्तशिल्प कला से निर्मित उत्पाद प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण हैं।
श्री नाग ने बताया कि महोत्सव के समापन में अब कुछ दिन ही शेष है, जिस कारण स्टालों पर आज भारी संख्या में लोग अपनी पसन्द के सामानों की खरीदारी करते देखे गये।
उन्होंने बताया कि खादी बोर्ड के कम्बल कारखानो में तैयार किये गये विभिन्न प्रकार के रंगो एवं डिजाइनों के कम्बलों की भी खरीदारी की जा रही है।