लखनऊ। बसपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बजट को लेकर ट्वीट किया। जिसमें लिखा कि संसद में पेश केन्द्र सरकार का बजट पहले मन्दी व वर्तमान में कोरोना प्रकोप से पीड़ित देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने तथा यहाँ की अति गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की राष्ट्रीय समस्या को क्या दूर कर पाएगा।
इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों व इस बजट को भी आँका जाएगा।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट ने कहा कि देश की करोड़ों गरीब, किसान व मेहनतकश जनता केन्द्र व राज्य सरकारों के अनेकों प्रकार के लुभावने वायदे, खोखले दावे व आश्वासनों आदि से काफी थक चुकी है तथा उनका जीवन लगातार त्रस्त है।
सरकार अपने वायदों को जमीनी हकीकत में लागू करे तो यह बेहतर होगा।