लखनऊ। चौरी-चौरा आन्दोलन के शताब्दी वर्ष की शुरूआत के अवसर पर कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सभी कांग्रेसजनों को अपने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उनके प्राणो की बदौलत हमे ये आजादी मिली है।
गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में चौरी चौरा कांड पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सतीश अजमानी और मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह की रही ।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सभी कांग्रेसजनों को अपने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान नमन करने का है जिनके अदम्य साहस और बलिदान की बदौलत आज हमारा देश ब्रितानिया हुकूमत की सैंकड़ों वर्षों की गुलामी की जंजीरों से मुक्त हो सका और पूरा देश स्वतंत्र होकर देशवासी पूरे विश्व में भारत का झण्डा बुलन्द कर रहे हैं।
गोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आजादी के महानायकों और चौरी चौरा आन्दोलन के अमर शहीदों के बलिदान को विस्तार से याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया गया।