विधानपरिषद के स्पीकर के चुनाव कराने के लेकर सपा एमएलससी अब आमने-सामने की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो गए है | शुक्रवार को विधानसभा में एसएलसी शपथग्रहण के बाद सपा का प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचा कर विधान परिषद में स्थाई स्पीकर का चुनाव जल्द कराने की मांग की है। समाजवादी पार्टी विधान परिषद में स्थाई स्पीकर का चुनाव कराने के लेकर सपा एमएलसी का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को ज्ञापन लेकर राजभवन पहुंचा था |
हालांकि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राजभवन में मौजूद नहीं थी इस वजह से एडीएम सिटी ने सपा के प्रतिनिधि मंडल का ज्ञापन ले लिया था | एमएलसी राजपाल कश्यप ने बताया की शुक्रवार को शपथगृहण हो गया है और प्रोटेम स्पीकर का काम खत्म हो गया है|
सदन से पहले विधान परिषद के स्पीकर का चुनाव कराया जाए और अगर चुनाव नहीं होगा तो समाजवादी पार्टी सदन में आवाज उठाएगी और अविश्वास प्रस्ताप लाएगी। एमएलसी राज्यपाल कश्यप का कहना है कि मौजूदा बीजेपी सरकार संविधान को ताक पर रखे हुए हैं |
समाजवादियों का आरोप है कि बीजेपी सरकार साजिश के तहत संवैधानिक पदों पर कब्जा कर रही है जिसे समाजवादी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे | राजपाल कश्यप का कहना था कि समाजवादी पार्टी ने पहले ही इस बात की आशंका जताई थी कि बिना चुनाव कराए बीजेपी सरकार इस तरीके के काम को अंजाम देगी | सपा नेताओं का कहना था कि समाजवादी पार्टी विधान परिषद में बहुमत से है इसलिए बीजेपी सरकार चुनाव नहीं कराना चाहती है |