तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, लखनऊवासी भी उठा सकतें है लुफ्त
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की महामहीम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजभवन में फल, शाक-भाजी व पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय आयोजन में राजभवन के दरवाजे आम जनता के लिए भी खोल दिए गये है। कोई भी व्यक्ति इस प्रदर्शनी का लुफ्त उठा सकता है।
वहीं लखनऊ के राजभवन में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी जिलों की सब्जी फल और पुष्पों को शामिल किया गया है। उद्घाटन के बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में लगे स्टॉलों का निरिक्षण किया।
आठ फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में नामचीन किसान, कृषि विशेषज्ञ और फल उत्पादक शामिल होंगे। जो फल व सब्जियों से बनने वाले अचार, सॉस और जैम बनाने के बारे में जनता को अवगत कराएंगे।
वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि की लागत कम करना और कृषि के विविधीकरण की ओर लगातार ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार किसानों को समर्पित है और किसानों की भलाई के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी।