प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास खण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे। बता दे कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सम्बोधित भी करेंगे।
आप को बता दें कि 16 फरवरी को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती को धूमधाम से मनाएगी। इस अवसर पर बहराइच के चित्तौरा विकास खण्ड में एक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराजा सुहेलदेव स्मारक का वर्चुअल माध्यम शिलान्यास करेगें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी व अन्य कई मंत्री मौजुद रहेगें।
अनिल राजभर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास करेंगे। इस स्मारक में संग्रहालय, एक बड़ी धर्मशाला, एक वीवीआईपी गेस्ट हाउस और महाराजा सुहेलदेव की एक विशाल प्रतिमा का निर्माण करवाया जाएगा।
इस स्मारक के करीब स्थित चित्तौरा झील का भी सुन्दरीकरण होगा, झील के किनारे घाट बनाए जाएंगे। साथ ही इस स्थल पर तक पहुंच मार्ग और रेलवे ट्रैक पर रेलवे ओवर ब्रिज आदि का भी निर्माण प्रस्तावित है। बहराइच जिले की चारों दिशाओं में महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे।