फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रसूलपुर क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के गालिब नगर निवासी जाबिर नाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की।
उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जाती है। उसके पास से करीब 50 हजार रुपये मूल्य का पांच किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है।
पांडे ने बताया कि पुलिस पकड़े गए तस्कर से सख्ती से पूछताछ कर रही है।