तिरुवनंतपुरम, (भाषा) केरल में रविवार को कोविड-19 के 6,075 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.68 लाख हो गई। नए संक्रमित मरीजों में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस अवधि में 5,948 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8.96 लाख हो गई। यहां अभी 67,650 लोगों का उपचार चल रहा है।
यहां अब तक कुल 9,68,438 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं फिलहाल संक्रमण दर 9.27 फीसदी है। सबसे ज्यादा 824 नए मामले कोल्लम जिले से सामने आए हैं। वहीं 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,867 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में 27 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 110 लोग राज्य से बाहर से आए हैं।