- उत्तराखंड शासन ने उत्तर प्रदेश शासन से अनुरोध किया
- हरिद्वार में 27 फरवरी से 30 अप्रैल तक कुम्भ मेला का आयोजन होगा
लखनऊ। इस वर्ष अगर आप हरिद्धार कुम्भ में जाना चाहते है तो थोड़ा तकलीफ आप को हो सकती है। क्योकि हरिद्वार में होने जा रहे कुम्भ मेले में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उत्तराखंड शासन ने मेला अवधि के दौरान कुम्भ के लिए नयी बसें संचालित न करने का अनुरोध किया है। इसे लेकर उत्तराखंड शासन ने पत्र यूपी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि श्रद्धालु यात्रियों की यात्रा से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की जाये तथा जिन यात्रियों के पास मेडिकल सर्टिफिकेट और कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उन्हें यात्रा की अनुमति न दी जाये।
गौरतलब है कि हरिद्वार में 27 फरवरी से 30 अप्रैल तक कुम्भ मेला का आयोजन प्रस्तावित है। कुम्भ मेला धार्मिक आस्था का एक ऐसा आयोजन है जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं। लोगो के बड़ी संख्या में जमा होने पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा भी एसओपी जारी की गयी है, जिसमें निर्देश दिया गया है कि कुम्भ मेला यात्रा के लिए पंजीकरण की वही अनिवार्य प्रक्रिया को अपनाया जाए जो अमरनाथ जी की यात्रा के लिए अपनायी जा रही है।