सर्वाधिक बिक्री करने वाली तीन-तीन खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइया हुई सम्मानित
लखनऊ। अवध शिल्प ग्राम में लगे इस बार के खादी महोत्सव के आखिरी दिन में लगभग 470 लाख रुपये के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हुई है। महोत्सव में सबसे अधिक बिक्री करने वाली तीन-तीन खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयो को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
यह जानकारी रविवार को अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा. नवनीत सहगल ने अपने जारी एक बयान में दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव में स्वराज्य आश्रम कानपुर, गांधी आश्रम लखनऊ तथा ग्राम सेवा संस्थान फतेहपुर खादी संस्थाओं ने सर्वाधिक बिक्री के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
स्वाराज्य आश्रम ने 22.48 लाख रुपये, गांधी आश्रम ने 10.98 लाख रुपये तथा ग्राम सेवा संस्थान ने 6.48 लाख रुपये के खादी परिधानों की बिक्री है। इसी प्रकार सीतापुर के शकील, हरिद्वार की दिपांशी ग्रामोद्योग संस्थान तथा आजमगढ़ के सोहित कुमार प्रजापति ने ग्रामोद्योग उत्पादों की सर्वाधिक बिक्री करके पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनकी बिक्री क्रमशः 26.94 लाख रुपये, 14.41 लाख रुपये तथा 6.68 लाख रुपये रही है।