रंजन कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए पढ़ाई व खेलकूद से संबंधित आवश्यक वस्तुओं का किया वितरण
लखनऊ। मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्र वाजिद नगर, विकास खण्ड मलिहाबाद जनपद लखनऊ में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए पढ़ाई एवं खेलकूद से संबंधित आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्य, बीडीओ संस्कृता मिश्रा, सीडीपीओ निरूपमा, ग्राम प्रधान सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी, लाभार्थी व क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की प्रेरणा से डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्व विद्यालय व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 3 चरणों में किया जाना है।
जिसमें जनपद लखनऊ में कुल 130 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाया जाना है। इसी क्रम में प्रथम चरण में जनपद लखनऊ के 40 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक साथ यह कार्यक्रम दिनांक 8 जनवरी 2021 को आयोजित किया जा चुका है।
द्वितीय चरण में 40 अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया जा रहा है और तृतीय चरण हेतु 50 आंगनवाड़ी केन्द्र चिन्हित किये गये है। आज द्वितीय चरण के चिन्हित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के बैठने हेतु आसन, बेंच, साफ सफाई एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु हैण्डवाश, फस्र्टएड बाक्स, मनोरंजन हेतु ट्राईसाइकिल तथा खिलौने, शिक्षा हेतु प्लेबुक, पंचतन्त्र की कहानियों की पुस्तकें, शिक्षाप्रद मानचित्र, वाइट बोर्ड तथा खाद्य सामग्री में रख-रखाव हेतु बर्तन दिये जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि राज्यपाल द्वारा नौनिहालों के भविष्य के लिये आंगनवाड़ी केन्द्रों पर डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के माध्यम से सामग्री वितरण कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है।
मैं आशा करता हूं कि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उर्पयुक्त ढंग से उठाये गये कदमों से हमारा देश एवं प्रदेश प्रगति के नये पथ का निर्माण कर सकेगा तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में देश एवं प्रदेश नये भारत का निर्माण कर सकेगा।