लखनऊ। राजधानी लखनऊ एलवाई सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर चार दिन पंजीकरण के बाद उसके अगले तीन दिन तक नंबरों के लिए बोली लगेगी।
ऐसे नंबर जो आकर्षक नहीं हैं लेकिन लोगों के पसंदीदा है, उन नंबरों को कार के लिए पांच हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये ऑनलाइन जमा करके बुक कर सकते हैं।
एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि यूपी यूपी 32 एल वाई सीरीज ब्लॉक कर दी गई है। 11 फरवरी से और शनिवार से यूपी एल वाई सीरीज शुरू होगी।
आकर्षक, अति आकर्षक और नॉन फैंसी नंबरों की बुकिंग प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। वाहन मालिक नंबरों की बोली में हिस्सा लेने के लिए www.parivahan.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। बोली के तीसरे दिन शाम छह बजे परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नतीजे जारी होंगे।
सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले लोगों के वाहन के लिए नंबर आवंटित कर दिया जाएगा। एक बार नंबर बुक होने के बाद दूसरा व्यक्ति उसे प्राप्त नहीं कर सकता है। पहली बार की बोली में बचने वाले नंबरों के लिए फिर से पंजीकरण शुरू होंगे। इसके बाद बचने वाले नंबर पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लोग बुक कर सकते हैं।