कांग्रेस की निगाहें उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर है। प्रियंका गांधी सहारनपुर के बाद 13 फरवरी को मेरठ के लिए रवाना होगीं । और 16 फरवरी को बिजनौर और 19 फ़रवरी को मथुरा में आयोजित महापंचायत में शिरकत कर सकती हैं।
आप को बता दें कि सरकार के खिलाफ बने माहौल और किसानों के जारी आंदोलन के बीच कांग्रेस पश्चिम यूपी में अवसर तलाशने में जुट गई है प्रियंका गांधी पिछले दिनों रामपुर में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में मारे गए किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुंची थीं।
बुधवार को वह सहारनपुर में किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगी वह जिस जगह पर किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी, वहां उनकी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पिता राजीव गांधी भी रैली को सम्बोधित कर चुके हैं।
आप को बता दें कि पार्टी की रणनीति के तहत पश्चिमी यूपी और तराई के जिलों में मजबूती से अभियान चलेगा।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल 2022 में होने वाली हैं, ऐसे में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को आगे कर के वसपा और समाजवादी पार्टी को मात देने वाली है।
प्रियंका गांधी इन दिनों कई दौरों में शामिल हो रही है काग्रेंस चाहती है कि विधानसभा के चुनाव तक वह भाजपा को बरबरी का टक्कर दें सके। बता दें कि सभी पार्टिया अपनी पुरी ताकत झोंकने में लगी हुई है