वाराणसी, वाराणसी में एक निजी विद्यालय की एक कक्षा में पिछले दिनों सफाई के दौरान नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी है।
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के दौरान पलायन करने वाले लोगों के लिए विद्यालय में आश्रय स्थल बनाया गया था। विद्यालय के प्रवक्ता एन के सिंह ने बताया कि यहां राहगीरों के लिए आश्रय स्थल बनाया गया था और हो सकता है कि उसी दौरान किसी राहगीर की मृत्यु हो गयी हो।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मैदान साफ कराया जा रहा था और उसी दौरान एक जर्जर कक्षा में बच्चों की नजर नर कंकाल पर पड़ी।
सिंह ने बताया कि मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी।
कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने भी नमूने इकट्ठे किए है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।