Smartwatch-
अगर आप अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं तो आपके लिए स्मार्टवॉच बेस्ट ऑप्शन है. आपको मार्केट में 2 से 3 हजार में शानदार स्मार्टवॉच मिल जाएंगी. अगर आप 5 हजार तक का गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आप Urban Lite Smartwatch, Samsung, Realme और Redme की वॉच ऑप्शन में देख सकते हैं. ये स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 5 से 7 दिन का बैकअप देती हैं. इसके अलावा ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेप काउंट और ब्लड ऑक्सीजन मापने जैसे खास फीचर्स भी आपको इसमें मिल जाएंगे. जो आपके पार्टनर की हेल्थ के लिए सबसे जरूरी हैं.
Headphone-
अगर आप अपने पार्टनर से फोन पर लंबे समय तक बात करते हैं या ऑफिस में लंबी बात करनी पड़ती है तो आप वायरलैस हेडफोन गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. वेलेंटाइन-डे पर गिफ्ट देने के लिए ये एक शानदार ऑप्शन है. हर उम्र के लोगों को ये हेडफोन्स पसंद आ रहे हैं. आप गिफ्ट देने के लिए Vingajoy BT-5660 या Mi जैसी कंपनी के हेडफोन देख सकते हैं. स्टाइलिश फोल्डेबल डिजाइन के साथ इसमें आरामदायक कुशन का उपयोग किया गया है. ये हेडफोन करीब 10 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं.
Power Bank-
अगर आपका पार्टनर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करता है या उनके फोन की बैटरी लाइफ कम है तो आप उन्हें पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं. कई बार सफर के दौरान भी पावर बैंक काफी काम आता है. ऐसे में वेलेंटाइन गिफ्ट में आप पावर बैंक दे सकते हैं. आप U&i की पावर बैंक खरीद सकते हैं जो सुपीरियर क्वालिटी एलाय प्लास्टिक शैल से बनी है. ये पावर बैंक धूल और शॉकप्रूफ है. इसकी 10000mAh की बैटरी है जिससे आफ एक साथ 5V के 5 गैजेट्स को तेज स्पीड में चार्ज कर सकते हैं. आपको ये करीब 2,799 रुपये में मिल जाएगा.
Wireless Buds-
अगर आपका पार्टनर म्यूजिक सुनने का शौक रखते हैं तो आप उन्हें Realme Buds Wireless Pro या दूसरे कोई भी वायरलैस बड गिफ्ट में दे सकते हैं. गिफ्टिंग के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है. ये डिवाइस आपको 22 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसमें आपको इमर्सिव गेम मोड और शानदार साउंड क्वालिटी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसकी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबइल को काफी फास्ट कनेक्ट करती है. इसकी कीमत 2,999 रुपये हैं.
Smart Band-
स्मार्ट बैंड भी गिफ्ट के लिए अच्छा ऑप्शन है. 3 हजार के बजट में आप ये गिफ्ट खरीद सकते हैं. Mi Smart Band 5 आपको 2,498 रुपये में मिल जाएगा. फिटनेस के शौकीन लोगों के लिए ये अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है. इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 14 दिनों तक चलती है.