लखनऊ। होली पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन कोविड काल से बंद चल रही दो ट्रेनों जिसमें 01 मार्च से 05054/05053 लखनऊ जं0-छपरा-लखनऊ जं0 सप्ताह में चार दिन तथा 02 मार्च से 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा सप्ताह में तीन दिन स्पेशल ट्रेनों को पुन: संचालित करने का निर्णय लिया है।
ट्रेन-05054 लखनऊ जं0-छपरा स्पेशल ट्रेन 01 मार्च से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 09.40 बजे, गोमतीनगर से 09.50 बजे, दूसरे दिन छपरा पूर्वान्ह 11.20 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 05053 छपरा-लखनऊ जं0 04 मार्च से प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को शाम 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गोमतीनगर सुबह 07.47 बजे, बादशाहनगर 08.00 बजे होते हुए लखनऊ जं0 08.45 बजे पहुंचेगी।
मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी, युसूफपुर, बलिया,सुरेमनपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचो सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
लखनऊ। पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन शहीद एक्सप्रेस व सरयू-यमुना एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। वहीं दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल 22 व 24 फरवरी को निरस्त रहेगी। दरभंगा से 22 फरवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। अमृतसर से 24 फरवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। अमृतसर से 22 फरवरी को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी। जयनगर से 22 फरवरी को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।
अमृतसर से 21 फरवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी गयी। जयनगर से 21 फरवरी को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी गयी।
अमृतसर से 21 फरवरी को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी गयी। जयनगर से 21 फरवरी को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी गयी।