जब तक जिला प्रशासन नहीं देगा लिखित तब तक जारी रहेगा अनशन
बाँदा में बालू के ओवर लोड अवैध खनन परिवहन को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा क्रमिक अनशन की शुरुआत की गई है। जहां प्रदेश के मुखिया प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कर रहे हैं वहीं इन माफियाओं के द्वारा जनपद की सड़कों को गड्ढा युक्त बनाए जाने का काम किया जा रहा है।
पूरी जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुशील त्रिवेदी ने बताया कि आज से हम लोगों के द्वारा शहर के अशोक लाट में अनशन की शुरुआत की गई है यह क्रमिक अनशन इसलिए शुरू किया गया है कि बाँदा में बाहर से आए खनन माफियाओं के द्वारा लगातार ओवरलोड वाहनों को निकालकर हमारे जनपद की सड़कों को खराब करने का काम किया जा रहा है अगर शहर के बाईपास की बात करें तो वहां पर अब सड़क के नाम पर केवल गड्ढे ही बचे हैं यहां के जिला प्रशासन के द्वारा ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही तो की जाती है लेकिन वह कार्यवाही केवल एक दिखावा ही साबित होती है क्योंकि यदि ओवरलोडिंग के विरुद्ध खदान मालिकों के ऊपर कार्यवाही की जाए तो शायद इस ओवरलोडिंग को रोका जा सकता है लेकिन यहां का जिला प्रशासन केवल खानापूर्ति करते हुए अपनी कार्यवाही करता रहता है जनपद में इन अवैध ओवरलोड बालू भरे ट्रकों की धमाचौकड़ी पूरी रात शहर के अंदर से होती रहती है सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर इन माफियाओं को किस का संरक्षण प्राप्त है जिसके वजह से इन लोगों के द्वारा बिना भय और डर के अपना अवैध कारोबार करने में लगे हुए हैं दिन रात इन अवैध ट्रकों की धमाचौकड़ी की वजह से जनपद में आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं जिसमें लोगों की मौतें तक हो जाती हैं आज तो हम लोगों के द्वारा क्रमिक अनशन की शुरुआत की गई है लेकिन इस क्रमिक अनशन को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक यहां का जिला प्रशासन हम लोगों को लिखित तौर पर यह नहीं कहता है कि हम लोग शहर के ओवरलोड बालू के वाहनों पर कार्यवाही करेंगे।