बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट 49 साल की हो गई हैं. 24 फरवरी, 1972 को मुंबई में जन्मीं पूजा बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. पूजा का फ़िल्मी करियर तो कुछ खास परवान नहीं चढ़ पाया लेकिन अपने बिंदास बोलों के चलते पूजा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
पूजा ने एक इंटरव्यू में अपने पिता महेश भट्ट से अपनी बॉन्डिंग पर बात की थी. उन्होंने बताया कि जब वह बड़ी हो रही थीं तो उनके पिता का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर चल रहा था. इस वजह से पिता महेश भट्ट और मां किरण के बीच काफी झगड़े हुआ करते थे.
पूजा ने कहा था कि वह पेरेंट्स के लड़ाई-झगड़े देखते ही बड़ी हुईं लेकिन इससे उनकी परवरिश पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि उनके पेरेंट्स अच्छे माता-पिता साबित हुए. पूजा ने बताया कि वह सोनी राजदान से एक समय नफरत करती थीं क्योंकि उनका महेश भट्ट से अफेयर था.
तब मां किरण ने पूजा को समझाया था कि नफरत से कोई फायदा नहीं, अगर मेरा और तुम्हारे पिता का रिश्ता ठीक नहीं इसका मतलब ये नहीं कि तुम्हारे पिता अच्छे इंसान नहीं.कई बार लोगों की नहीं बनती तो इसमें किसी का दोष नहीं.
इसके बाद पूजा के महेश भट्ट से सम्बन्ध सुधरे. पूजा ने बताया कि अगर पिता का कोई अफेयर कहीं चल रहा होता था तो इसकी जानकारी सबसे पहले वह अपनी बेटी यानी कि पूजा को ही देते थे. उनका तर्क होता था कि एक बेटी होने के नाते तुम्हें इसकी जानकारी होनी चाहिए.
आपको बता दें कि पूजा महेश और उनकी पहली पत्नी किरण की संतान हैं. इसके बाद कई सालों तक महेश परवीन बाबी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे और फिर सोनी राजदान से दूसरी शादी कर ली. सोनी और महेश की दो बेटियां हैं जिनके नाम आलिया और शाहीन हैं.