लगातार वेल में बैठकर हंगामा करते रहे सपा सदस्य, लगाए नारे
लखनऊ। विधान परिषद में बुधवार को समाजवादी पार्टी के सदस्यों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही पूरे दिन बाधित रही। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह को सपा सदस्यों के लगातार वेल में बैठे रहने के कारण कार्यवाही को कई चरण में पांच घण्टे पचास मिनट स्थगित करना पड़ा।
सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही शुरू हुई समाजवादी पार्टी के सदस्य राजेश यादव, राजपाल कश्यप, उदयवीर सिंह, आनन्द भदौरिया, संजय लाठर, अमित सिंह, परवेज, लीलावती कुशवाहा, राम सुन्दर दासनिषाद, रमा निरंजन समेत अधिकांश सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। सपा सदस्य-सभापति वापस जाओं-लोकतन्त्र की हत्या बन्द करो जैसे नारे लगा रहे थे।
हंगामे के बीच ही सभापति ने मंगलवार को सदन में हुए हंगामे और सपा सदस्यों के वेल में आने के मामले पर सभापति ने अपनी व्यवस्था देते हुए कहा 23 फरवरी को कार्य परामशदात्री समिति की बैठक के बाद सदन की कार्यवाही साढे़ चार बजे शुरू हुयी।
कार्य परामशदात्री समिति में जो निर्णय लिये गये थे, उनके विरूद्ध उदयवीर सिंह ने सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाला।
मेरे द्वारा सदन को व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया और उनको बैठने के निर्देश दिये गये लेकिन वे लगातार तेज आवाज में अपनी बात को कहते रहे। जो कि उत्तर प्रदेश प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली 1956 के नियम 40 के अनुसार सभापति को यह अधिकार प्राप्त है कि वह किसी भी सदस्य को भाषण बन्द करने का निर्देश दे सकता है।