लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 मार्च में पश्चिम बंगाल में रैली करेगें। पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री के मलदा में योगी ममता बनर्जी और एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसा के खिलाफ बंगाल रैली करेगें।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। विधान सभा चुनाव अप्रैल-मई के दौरान कराया जा सकता है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 मार्च को पश्चिम बंगाल के मलदा में रैली करेगें। इससे पहले योगी सरकार कई राज्यों में दौरा कर चुकें है।
आप को बता दें कि सीएम योगी एक ऐसे नेता हैजिनकी सभाओं की डिमांड केंद्रीय नेताओं के समकक्ष रहती है. लिहाजा दो मार्च से सीएम योगी पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में कूदेंगे।
पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम योगी की बड़ी संख्या में सभाएं पश्चिम बंगाल में होने वाली हैं।