बीजेपी एमएलसी ने पुलिस पर लगाया विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप

लखनऊ: बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिकरु मामले के आरोपी अपराधी विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एमएलसी का कहना है कि पुलिस पैसों के लिए परिवार के लोगो को बेवजह प्रताड़ित कर रही है।

मारा गया था विकास

आप को बता दें कि कानपुर में बिल्हौर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को गांव बिकरू में नक्सली अंदाज में गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को आठवें दिन ही पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मार गिराया था। 

पैसों के लिए प्रताड़ित कर रही पुलिस

बताया जा रहा है कि विकास दुबे के इनकाउंटर के बाद पुलिस उनके परिवार वालों को आये दिन पूछताछ को लेकर काफी परेशान कर रही रही। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एमएलसी ने अपने पत्र में लिखा कि पुलिस पैसों के लिए उनके परिवार वालों को बेवजह प्रताड़ित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *