सरकार के माथे पर पड़े लगी चिंता की लकीरें
नई दिल्ली। देश में कोरोना मामले फिर से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते दो दर्जन से भी ज्यादा शहरों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा रही हैं। लेकिन, इससे संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है।
24 घंटे में 28 हजार से अधिक मामले
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 28,903 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के कुल मामलें 11,438,734 हो गए हैं। इस साल मे यह कोरोना का यह सबसे अधिक आंकड़ा है। जिससे राज्यों और केंद्र सरकार के लिए चिंता बन रही है।
188 लोगों की गई जान
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और पंजाब जैसे कई शहरों में पाबंदिया लग चुकी हैं। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कहर के कारण 188 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,59,044 हो गया है।
3 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज
बीते एक सप्ताह से देश में हर दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामलें लगातार सामने आ रहे हैं। इस तरह कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,34,406 हो गया है। यह संख्या देश के कुल मामलों के 1.96 प्रतिशत के बराबर है। देश में एक्टिव केसों की संख्या में 10,974 का इजाफा हो चुका है। 11,045,284 लोगों की संख्या में लोग बीमारी को मात देकर बाहर आए हैं। एक तरफ जहाँ कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, वहीं, दूसरी तरफ वैक्सीन लगाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अब तक देश में 3.50 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।