बीते वर्ष की तरह कोरोना का कहर
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर बढ़ता नज़र आ रहा है। बीते वर्ष 2020 की तरह इस बार भी कोरोना महामारी लगातार फैलती जा रही है। ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मामले अधिक संख्या में बढ़ रहे हैं। इस वजह से ठीक होने का प्रतिशत में भी कमी आई है। कल एक ही दिन में कोरोना के लगभग 47 हज़ार नए केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार देश में 24 घंटो में 47262 नए मामले देखने को मिले हैं। बढ़ते मामलों की तादाद के कारण भारत मे संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 17 लाख 34 हज़ार 58 हो गई है। 275 लोगों की इस दौरान मौत भी हो गई। इस महामारी में अब तक 1 लाख 60 हज़ार 441 लोगों की मौत हुई है।
सैंपल टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी
कोरोना के इस भयानक रूप को देखते हुए सरकार ने सैम्पल टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है।आईसीएमआर के अनुसार कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए पूर्व देश में अबतक 23 करोड़ 64 लाख 38 हज़ार 861 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।