बोतलों के ढक्कन खराब
नई दिल्ली। बुधवार यानी आज हांगकांग ने कोविड- 19 वायरस के बचाव के लिए लगाया जा रहा कोरोना का टीका ‘फाइजर’ पर रोक लगा दी। फोसुन ने दवा के एक बैच की बोतलों के ढक्कन खराब होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद यह एहतियात बरती गई। हांगकांग सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि इन टीकों के इस्तेमाल को रोक दिया गया है।
मामले की जांच जारी
चीनी दवा कम्पनी ‘फोसुन फार्मा’ और अमेरिकी कम्पनी ‘फाइजर के साथ मिलकर कोविड के टीके बनाने वाली जर्मनी की कम्पनी ‘बायोएनटेक’ पूरी घटना की जानकारी एकत्रित करने में जुटी हुई है। मिले बयान के मुताबिक, बायोएनटेक और फोसुन फार्मा के टीके में कुछ गड़बड़ है इस बात का कोई सबूत नही मिला है।
केवल चीनी वैक्सीन का विकल्प
लेकिन सावधानी बरतते हुए इस टीके पर रोक लगा दी गई है। बयान के अनुसार, बैच संख्या- 210202 की बोतलों के ढक्कन खराब मिले हैं, जिसके कारण बैच संख्या – 210104 की भी जांच की जाएगी। जिसका सीधा मतलब यह है कि अगर फाइजर पर रोक लगी तो केवल चीनी वैक्सीन सिनोवैक टीके का ही विकल्प बचा है।