फिल्मी ‘तान्हाजी’ यानी अजय देवगन का जन्मदिन आज
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पिछले तीन दशकों से बालीवुड में का काम कर रहे हैं। इन तमाम वर्षों में उन्होने कई फिल्में कीं। अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक स्टंट डायरेक्टर थे। अजय देवगन की फिल्मों के एक्शन सीन्स में उनके पिता वीरू देवगन का भी बहुत बड़ा योगदान हुआ करता था। साल 1991 में अजय देवगन की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में खास बात यह है कि अभिनेता के रील किरदार का नाम भी अजय ही रखा गया था।
पहली फिल्म में ही मिला फिल्म फेयर एवार्ड
फूल और कांटे फिल्म में अजय देवगन की एंट्री सीन काफी लाजवाब थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा और आलोचकों ने भी फिल्म में अजय देवगन की तारीफ की। इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने उस साल का बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था। ‘फूल और कांटे’ में अजय देवगन के एंट्री सीन को किसी और ने नहीं बल्कि उनके पिता ने सुझाया था। वैसे, ये सीन काफी खतरनाक था। लेकिन, जिन्होंने इस फिल्म को देखा होगा, वह अजय देवगन की एंट्री को कभी नहीं भूल पाएगा। फिल्म के अपनी एंट्री सीन में अजय दो बाइक पर सवार थे और उन्होंने दोनों पैरों को फैला कर फिल्म में या कहें बॉलीवुड में अपनी एंट्री की थी।
शानदर कामिक टाइमिंग भी है पहचान
अजय देवगन के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने तीन दशकों से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन किया। एक्शन फिल्में खास तौर पर अभिनेता को पसंद हैं, इसके अलावा उनके फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को रुपहले पर्दे पर एक्शन करते हुए देखना पसंद करते हैं। ‘फूल और कांटे’ से लेकर ‘तान्हाजी’ तक अजय देवगन ने अपने एक्शन सीन्स से लोगों का दिल जीता और अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। उनकी फिल्मों में कॉमेडी फिल्मों की भी लंबी लिस्ट है, जो बेहद सफल हैं। उन्हें शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जानी जाती हैं।