पुलिस ने किया अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
1240 पेटी अवैध शराब व भारी मात्रा में खाली शीशी, रैपर आदि भी बरामद
प्रतापगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आकाश तोमर द्वारा जनपद प्रतापगढ़ में निरन्तर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत थानाक्षेत्र हथिगवां से पिछले 03 दिनों में भारी मात्रा में करोड़ो रूपये कीमत की अंगे्रजी व देशी अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया है।
1240 पेटी अवैध शराब बरामद, 7 गिरफ्तार
अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 40 से अधिक अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी खोजबीन और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सीओ नगर अभय कुमार पाण्डेय, सीओ कुण्डा जितेन्द्र सिंह परिहार, प्रभारी निरीक्षक कुण्डा डी.पी. सिंह, प्रभारी स्वाट टीम एसआई प्रमोद कुमार सिंह मय स्वाट टीम व आबकारी निरीक्षक बद्रीनाथ मय आबकारी टीम के द्वारा बीती 03 अप्रैल को थानाक्षेत्र कुण्डा के बाबूगंज रेलवे लाइन व हाइवे के बीच बनी कई दुकानों में से विभिन्न ब्राण्डों की 1240 पेटी देसी और विदेशी अवैध शराब व भारी शराब बनाने में समान, रैपर गत्ते आदि बरामद किया गया। इन शराब की शीशियों पर भिन्न-भिन्न प्रान्त में बिक्री हेतु अंकित है। इस अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में जांच व विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इन धाराओं में दर्ज मुकदमा
इन सभी के विरूद्ध मु.अ.सं. 124/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60/60क/63आबकारी अधिनियम, 63क कापीराइट एक्ट व 103/104 व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इन ब्रांड की शराब हुई बरामद
पुलिस ने लगभग 50 लाख रूपये कीमती 1240 पेटी अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसमें 198 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बीयर, 111 पेटी टूवर्ग ब्राण्ड बीयर, 85 पेटी पर्ल ब्लू, 51 पेटी पर्ल ब्लू, 41 पेटी मैक डाॅवल, 142 पेटी मैक डाॅवल, 100 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 06 पेटी ब्लैक डाग, 03 पेटी ब्लैक डाग गोल्ड ब्राण्ड, 06 पेटी वैट 69 ब्राण्ड, 08 पेटी किंग गोल्ड ब्राण्ड, 09 पेटी ओल्ड मंक रम, 03 पेटी सिमरन आफ बोडका, 01 पेटी बैग पाइपर ब्राण्ड, 03 पेटी रायल चैलेन्ज ब्राण्ड, 02 पेटी कैप्टन मार्गन, 02 पेटी इन्टीक्यूटी, 01 पेटी ब्लेण्डर प्राइड, 03 पेटी रेड किंग, 25 पेटी मैजिक मूवमेन्ट, 01 पेटी रायल पेंग, 01 पेटी स्टर्लिंग रिजर्व बी7 ब्राण्ड, 02 पेटी रायल स्टेग, 32 पेटी रायल स्टेग, 15 पेटी राजधानी ब्राण्ड (देसी), 34 पेटी 111 ब्राण्ड (देसी), 11 पेटी वाह आरेन्ज ब्राण्ड (देसी) 09 पेटी मस्ती हूं ब्राण्ड (देसी), 01 पेटी 888 ब्राण्ड (देसी), 74 पेटी विन्डीज लाइम ब्राण्ड (देसी), 04 पेटी ब्लू लाइम ब्राण्ड (देसी) 63 पेटी पावर हाउस ब्राण्ड (देसी) आदि बरामद हुई। इसके अतिरिक्त 4700 प्लास्टिक की देसी शराब पैक करने वाली शीशी, शराब की पेटी बनाने वाले 200 गत्ते व भिन्न-भिन्न ब्राण्ड के 5300 रैपर बरामद।
प्रकाश में आये अभियुक्त
इस घटना अनावरण में गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह पुत्र हरी सिंह नि0 बलीपुर मोहद्दीनगर थाना हथिगवां, सुधाकर सिंह नि0 पूरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बंगाली पुत्र अज्ञात नि0 पूरे खीचर, भदरी थाना कुण्डा, नवरंग सिंह पुत्र कन्हैया बक्स सिंह नि0 टिकरिया बुजुर्ग, कनावा थाना कुण्डा, प्रदीप सिंह पुत्र हरिगेन्द्र सिंह नि0 टिकरिया बुजुर्ग, कनावा थाना कुण्डा, धीरज सिंह पुत्र इन्द्र भुवन सिंह नि0 बैसन का पुरवा, लरू थाना कुण्डा, नवरत्न सिंह पुत्र अज्ञात नि0 खेमीपुर थाना कुण्डा, नेता पुत्र अज्ञात नि0 बाबूगंज थाना कुण्डा, समर सिंह पुत्र अज्ञात नि0 अनखोरिया थाना कुण्डा, आशीष प्रताप सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह नि0 सरूवा जमेठी थाना कुण्डा, रोहित सिंह पुत्र पवन सिंह नि0 सकरदहा थाना बाघराय, पवन सिंह पुत्र स्व0 अजय राज सिंह नि0 सकरदहा थाना बाघराय, राजेन्द्र सिंह पुत्र अज्ञात नि0 सकरदहा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ शामिल हैं।
यह पुलिसकर्मी थे अनावरण कर्ता
घटना अनवरण करने वालों में सीओ नगर अभय कुमार पाण्डेय, सीओ कुण्डा जितेन्द्र सिंह परिहार, प्रभारी निरीक्षक कुण्डा डी0पी0 सिंह, वरिष्ठ एसआई सुरेश चैहान, एसआई विनीत कुमार उपाध्याय, एसआई अजय सिंह, एसआई प्रभांशु राय, आरक्षी मनोज प्रजापति, आरक्षी सुजीत यादव, आरक्षी संतोष यादव, आरक्षी अनवर खान, आरक्षी सुमित कुमार, आरक्षी रामदेव गौतम, आरक्षी रमाकान्त गौड़, आरक्षी नागेन्द्र अवस्थी, आरक्षी अरविन्द जुरैल, आरक्षी सत्यदेव मौर्या, आरक्षी इन्द्रजीत सिंह, आरक्षी महेन्द्र सिंह, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह यादव, आरक्षी अजय कुमार, आरक्षी विपिन, आरक्षी बाबी चैधरी, म0आरक्षी अनुराधा सिंह, म0आरक्षी प्रिया शुक्ला व आरक्षी चालक अरविन्द यादव थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ आदि शामिल थे।