कंबाइन से निकली चिंगारी से लगी आग , 2000 बीघे खेत जलकर राख

पीलीभीत। पीलीभीत में कंबाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग लगने के कारण 2000 बीघे खेत जलकर राख हो गए। जिसके बाद वहां पर कोहराम मच गया। बता दें कि मौके पर मौजूद परिजनों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुँच सकी। जिसके कारण ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और एसडीएम से नोक-झोंक हो गयी। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया।

प्रशासनिक अधिकारी भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुटें
गौरतलब है कि अमरिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परेवा गांव में कंबाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद परिजनों ने फायर ब्रिगेड को घटना की तहरीर दी लेकिन फायर ब्रिगेड के देर से आने के कारण लगभग 2000 बीघे में खड़ा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचें प्रशासनिक अधिकारी भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड की कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। यही नही मौके पर फायर ब्रिगेड के ना पहुचनें पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों की एसडीएम से नोक-झोंक भी हो गई।

अधिकारीयों ने दिया मुआवजा देने का भरोसा
सारी फसल जल कर राख होने के बाद किसान फूट-फूट कर रोने लगे। वे इस बात को सोच कर परेशान हैं कि वह अपना कर्ज कैसे चुकाएगें और कैसे घर के सदस्यों को का भरण पोषण करेगें। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को मुआवजा देने का भरोसा दिया।