लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा आज को शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि के साथ हिन्दी नववर्ष विक्रम संवत 2078 के स्वागत एवं प्रान्तीय कार्यालय, कुर्सी रोड पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली है।
हिन्दी नववर्ष संवत 2078 के आगमन
कार्यक्रम के अनुसार हिन्दू महासभा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आज प्रात: साढ़े पांच बजे से शंखनांद और घंटा घडिय़ाल बजाकर हिन्दी नववर्ष संवत 2078 के आगमन पर स्वागत किया।
शंखनांद और घंटा घडिय़ाल बजाकर नववर्ष का स्वागत
लोग अपने-अपने घरों में शंखनांद और घंटा घडिय़ाल बजाकर नववर्ष का स्वागत किया। वहीं दोपहर दो बजे कुर्सीरोड स्थित पार्टी के प्रदेश कैम्प कार्यालय में हिन्दी तिथि में कैलेण्डर जारी किया जायेगा। प्रान्तीय कार्यालय सचिव सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के आह्वान पर हिन्दू महासभा की सभी इकाईयां, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अपने-अपने घरों में शंखनांद और घंटा घडिय़ाल बजाकर नववर्ष का स्वागत किया।
हिन्दू समाज के सभी लोगों से भी आग्रह
इसके अलावा सभी हिन्दू संगठनों, मठों, मन्दिरों और हिन्दू समाज के सभी लोगों से भी आग्रह किया गया है कि वह भी नव संवत्सर के स्वागत शंखनांद और घंटा घडिय़ाल बजाकर करें।