सीबीएसई10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली। देश मे कोरोना एक बार फिर चरम पर है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार ने अहम फसल लिया है। सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है।
बैठक में हुआ बड़ा फैसला
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बुधवार को शिक्षा मंत्रालय एयर सीबीएसई के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक की थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया है।
ऐसे निर्धारित होगा 10वीं का रिजल्ट
सीबीएसई की तरफ से ऐसा पहली बार हो रहा है जब 10वीं की परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर दी है। 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 14 जून तक होनी थी, उन्हें भी अब रद्द कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से छात्रों के परफॉर्मेन्स के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से सन्तुष्ट नही होंगे, तो उन्हें बाद में एग्जाम देने का मौका मिलेगा।
12वीं कक्षा के लिए अहम निर्णय
आदेशानुसार, 4 मई से 14 जून तक 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होनी थी, जिन्हें हाल ही कि स्तिथि को देखते हुए टाल दिया गया है। 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें उस दौरान के हालातों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। अगर परीक्षाएं हुई तो छात्रों को 15 दिन पहले ही सूचित कर दिया जाएगा।