नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे शिवराज सिंह चौहान के मंत्री प्रेम सिंह पटेल का एक विवादित बयान सामने आया है। कोरोना से बढ़ती मौतों के सवाल पर प्रेम सिंह पटेल ने कहा, ”इन मौतों को कोई रोक नहीं सकता। हर कोई कोरोना से बचाव के लिए सहयोग की अपील कर रहा है।”
सरकार कुछ कहने की स्थिति में नहीं है
प्रेम सिंह पटेल ने आगे कहा कि “आपका कहना है कि हर दिन बहुत से लोगों की मौत हो रही है। यदि लोग बुजुर्ग हो जाते हैं तो मरना भी पड़ता है” इस तरह प्रेम सिंह पटेल ने कोरोना से होने वाली मौतों को बढ़ती हुई उम्र से जोड़ दिया। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी उन्होंने साफ कर दिया कि सरकार भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है कि यह संकट कब खत्म होगा।
मध्य प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा काफी अधिक
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा काफी अधिक है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार इसे कम करके बता रही है। कई जिलों में श्मशान घाटों पर कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार की भी जगह नही है। हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि हमारी ओर से पूरा आंकड़ा दिया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद कहा था कि सरकार पूरी अपडेट दे रही है और संदिग्धों का भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है।