कार्तिक आर्यन भी हुए भाई-भतीजावाद का शिकार

फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से हुए बाहर, मिला कंगना का समर्थन

मुम्बई। शुक्रवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और दोस्ताना 2 को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपनी बात केफी खुलकर रखी है, ऐसा कई बार सभी ने देखा होगा। पिछले साल से वह लगातार सोशल मीडिया पर भाई- भतीजावाद के खिलाफ अपनी बात रख रही है। इस बीच एक ऐसी खबर आई जब करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 से निकाल दिया।

सुशांत सिंह राजपूत को किया याद

कार्तिक आर्यन के साथ हुए इस तरह के व्यवहार पर एक बार फिर कंगना रनौत ने करण जौहर की क्लास लगा दी। उन्होंने अपनी बात रखते वक़्त अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया।

करण की लगा दी क्लास

बता दें कि शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शन ने अचानक कार्तिक आर्यन को ‘दोस्ताना 2’ से बाहर करने का एलान कर दिया। इसको लेकर कम्पनी अपनी सफाई दी दी है, लेकिन कंगना ने कार्तिक का पक्ष लेते हुए करण को खूब लताड़ा।

कंगना ने किए ट्वीट

इस मामलें पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने लगातार तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा कि, ‘कार्तिक अपने दम पर यह दूरी तय की है और वह अपने दम पर ऐसा करता रहेगा। सिर्फ पापा जो और उनके नेपो गैंग क्लब से रिक्वेस्ट है कि कृपा करके उसे अकेला छोड़ दें। सुशांत सिंह राजपूत की तरह पीछे न पड़ें कि वह फांसी पर लटकने के लिए मजबूर हो। गिद्धों उसे अकेला छोड़ दो।’

कंगना का दूसरा ट्वीट

सुशांत सिंह राजपूत की कहानी को याद करते हुए उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, ‘कार्तिक आपको इन चिल्लरों से डरने की कोई जरूरत नहीं है । खराब आर्टिकल लिखने और घोषणाओं को जारी करने के बाद केवल आपके मनोबल को गिराने के लिए आपके रवैये को जिम्मेदार ठहराते हुए गरिमापूर्ण मौन बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने सुशांत के लिए नशीली दवाओं की लत और खराब व्यवहार की एक ही कहानी को फैलाया’

ये था तीसरा ट्वीट

अपने तीसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा कि, हम आपके साथ हैं, जिसने आपको नहीं बनाया वह आपको नहीं तोड़ सकता, आज आप सभी कोनों से अकेला और लक्षित महसूस कर रहे होंगे। ऐसा महसूस करने की आवश्यकता नहीं है, हर कोई इस ड्रामा क्वीन जो को जानता है, अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करें और अनुशासित रहें। बहुत प्यार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *