लॉकडाउन में कौन-सी सेवाएं रहेंगी जारी
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की स्थिति बहुत भयावह होती जा रही है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यह लॉकडाउन आज रात से 26 अप्रैल की सुबह तक रहेगा। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। रविवार को राजधानी में 25462 नए संक्रमित मिले जिसकों देखते हुए सीएम केजरीवाल ने इस लॉकडाउन का ऐलान किया है।
आज रात 10 बजे से लॉकडाउन लागू
सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा सोमवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मीटिंग के बाद की । सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज रात को 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लागू रहेगा है।
शादियों में 50 लोगों को इजाजत
इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, मेडिकल व्यवस्थाओं की, खाने-पीने की सेवाएं जारी रहेंगी। 50 लोगों के साथ शादियां करने की भी इजाजत दी गयी है,उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे।
प्रवासी मजदूरों से सीएम की अपील
सीएम ने प्रवासी मजदूर से अपील की कि दिल्ली छोड़कर मत जाइए। उनका कहना है कि आने जाने में काफी समय खराब हो जाएगा। सरकार ने मजदूरों के पूरा ख्याल रखने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी। आगे कहा कि यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है। इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे। केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है। हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं।